आमना शरीफ़, टीवी दुनिया की एक क़ाबिल और मशहूर नायिका | Aamna Sharif, an hot and promising actress

यु तो आमना 40 की उम्र पर कर चुकी हैं मगर आज भी वो उतनी ही खूबसूरत हैं जितनी की वो 20 साल पहले थी. आमना शरीफ का पहला टीवी सीरियल था 2003 में स्टारप्लस का कहीं तो होगा जिसमे उन्होंने कशिश ग्रेवाल का किरदार निभाया था. सीरियल की शुरुवात में इनके सह अभिनेता सूजल थे राजीव खंडेलवाल मगर राजीव के ये सीरियल छोड़ने के बाद मुश्ताक़ शेख और गुरप्रीत सिंह ने सुजल का किरदार निभाया था. ये टीवी सीरियल अपने समय का काफी चर्चित सीरियल था और इसमें नामी लोगों ने भी काम किया था जैसे की शब्बीर अहलुवालीअ, सुरवीन चावला, दीपक पराशर, एजाज़ खान टिन्नू आनंद, हितेन तेजवानी, नीता शेट्टी, श्वेता तिवारी आदि...(स्क्रोल करें)

इससे पहले 2001 और 2002 में आमना कुछ नॉन-फ़िल्मी गानों में दिखाई दे चुकी थी जैसे की आशिकी फिल्म का रीमेक दिल का आलम..., फाल्गुनी पाठक का यह किसने जादू किया, अभिजीत का बहुचर्चित, सूपरहिट एल्बम तेरे बिना, मुझको पीया की याद सताये आदि. 2001 में दिल का आलम गाने के बाद आमना ने अपनी नोज़ जॉब भी कारवाई थी और उनके चेहरे का ये अंतर उनके 2001 और उसके बाद की तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है...(स्क्रोल करें)

इसके बाद आमना 2012 में होंगे जुदा न हम में मुस्कान दुग्गल के किरदार में नज़र आई. इसके अलावा आमना एक थी नायिका, कसौटी ज़िंदगी की - 2 में भी नज़र आई. आमना इसी साल हंगामा टीवी की वेबसीरीज डैमेज्ड 3 में डीएसपी रश्मि सिंह के दबंग किरदार में नज़र आई.

आमना ने अपना फ़िल्मी सफर तमिल से शुरू किया और उनकी पहली तमिल फिल्म थी 2002 की जंक्शन. हिंदी फिल्मो ने बात करे तो आमना सबसे पहले कॉमेडी फिल्म आलू चाट में नज़र आई जिसमे इन्होने आमना नाम का ही मुस्लिम लड़की का किरदार निभाया था जिसको एक हिन्दू लड़के निखिल (आफताब शिवदासानी) से प्यार हो जाता है. निखिल को पता है की उसका परिवार मुस्लिम लड़की को स्वीकार नहीं करेगा इसलिए वो सबको मनाने के लिए एक प्लान बनता है...(स्क्रोल करें)

फिल्मो में वो आखिरी बार एक विलन फिल्म में नज़र आई थी जिसमे इन्होने रितेश देखमुख की पत्नी सुलोचना का किरदार निभाया था. आमना 3 बार इंडियन टेली अवार्ड जीत चुकी हैं और एक बार इनको बेस्ट ब्रेकथ्रू परफॉरमेंस का अवार्ड एक विलन के लिए 2014 में मिला था...(स्क्रोल करें)

आमना की हाल ही में एक नई वेबसिरीज़ वूट ऐप पे आइ है जिसका नाम है आधा इश्क़. 9 एपिसोड की इस वेबसिरीज़ में आमना के सह कलाकार हैं गौरव अरोरा, कुणाल रॉय कपूर और प्रतिभा रत्न.

2013 में आमना ने फ़िल्म डिस्ट्रिब्युटर से प्रडूसर बने अमित कपूर से शादी की थी और इन दोनो का एक बेटा आरेन कपूर भी है.

आमना शरीफ इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने फेन्स के साथ जुडी रहती हैं. इनके इंस्टाग्राम पर २० लाख से अधिक फालोवेर्स हैं. आमना का इंस्टाग्राम हैंडल है. @aamnasharifofficial

नोज़ जॉब: 2001 में दिल का आलम गाने के बाद आमना ने अपनी नोज़ जॉब भी कारवाई थी.
नोज़ जॉब: उनके चेहरे का ये अंतर उनके 2001 और उसके बाद की तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है.

Tags:
Aamna Sharif Biography, Aamna Sharif details, Aamna Sharif Spouse/husband, Aamna Sharif background/mother/father/brother/sister, Aamna Sharif body measurements, Aamna Sharif facebook, Aamna Sharif hobbies, Aamna Sharif upcoming movies, Aamna Sharif Family, Aamna Sharif Twitter, Aamna Sharif Serials, Aamna Sharif hot pics, Aamna Sharif Date of Birth DOB, Aamna Sharif Biodata, Aamna Sharif Instagram income, Aamna Sharif Images, Aamna Sharif photos, Aamna Sharif interests, Aamna Sharif wallpapers, Aamna Sharif Wikipedia, Aamna Sharif Earnings

Post a Comment

0 Comments