मॉडल, मिस इंडिया इंटर्नैशनल और अब एक कामयाब अदाकारा शोनाली नगरानी | Shonali Nagrani, a model turned actress

1980 में दिल्ली के सिंधी परिवार में पैदा हुई शोनाली नागरानी टीवी जगत का एक जाना-माना नाम हैं और इनके पिता एक रेटायअर्ड नौसेना अधिकारी हैं. शोनाली ने 2003 में मिस इंडिया इंटर्नैशनल का ख़िताब जीता था और 2003 में ही मिस इंटर्नैशनल का प्रतिनिधित्व भी किया था और उसमें ये पहली रनरअप रही थी और उसके बाद से ही ये मॉडलिंग की दुनिया में सक्रिय रही हैं. 2011 और 2012 में टाइम्ज़ ऑफ़ इंडिया अख़बार ने शोनाली को मोस्ट डिज़ायरबल वुमन का ख़िताब दिया था. (स्क्रोल करे...)

शोनाली ने टीवी दुनिया में ऐंकर के तौर पर क़दम रखा था और ऐंकर के तौर पर इनका पहला शो ज़ूम टीवी का पॉप्कॉर्न था और इसके बाद 2007 में ग्रेट इंडीयन लाफ़्टर चैलेंज भी होस्ट किया था. 2007 में ही शोनाली ने आइफ़ा अवार्ड - दुबई को होस्ट किया था. 2009 में शोनाली में ख़तरों के खिलाड़ी में हिस्सा लिया था और 2011 में ये कलर्स टीवी के बिगबॉस का भी हिस्सा रही थी. (स्क्रोल करे...)

शोनाली में फ़िल्मों में अभी तक कोई भी मुख्य पात्र नहीं किया है हालाँकि वो दिल बोले हड़प्पा और रब ने बना दी जोड़ी में छोटे छोटे रोल में दिखाई दी थी. (स्क्रोल करे...)

वेबसिरीज़ की बात करे तो शोनाली ने 2021 में ऐमज़ान प्राइम विडीओ की विवादित वेबसिरीज़ तांडव में एक मुख्य भूमिका निभाई थी और इसके अलावा जी5 की सन्फ़्लावर में भी काम किया है जिसमें इनके सह कलाकार सुनील ग्रोवर थे. (स्क्रोल करे...)

शोनाली बुद्धिस्ठ संस्था भारत सोकागकाई की एक सक्रिय मेम्बर हैं और वो अपनी सफलता का सारा श्रेय बीएसजी को ही देती हैं. शोनाली का इन्स्टग्रैम आईडी है @shonalinagrani

Post a Comment

0 Comments