4 अप्रेल 1990 को पैदा हुई सारिका ढिल्लों को टीवी इंडस्ट्री में 10 साल के आसपास हो चुका है. इनको सबसे पहले नोटिस किया गया था सोनी टीवी के क्राइम पट्रोल में. पहले तो सारिका क्राइम पट्रोल में छोटी छोटी भूमिकाओं में दिखाई दी थी मगर फिर टैलंटेड सारिका को क्राइम पट्रोल में मुख्य पात्र भी मिलने लगे और उनका मार्च 2013 में निभाया गया सोनिया सिंह का किरदार इनके लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ.
सारिका लम्बे समय तक क्राइम पट्रोल से जुड़ी रही और उनको 2013 से लेकर 2021 तक क्राइम पट्रोल के सभी फ़ॉर्मैट में समय समय पर देखा गया है. सारिका ने सीआईडी और सावधान इंडिया में भी काम किया है.
डेली सोप की बात करें तो सारिका को 2014 - 2015 में पहचान मिली थी स्टारप्लस के ये हैं मोहब्बतें से जिसमें इन्होंने सारिका रोमेश भल्ला का किरदार निभाया. इसके अलावा सारिका ने धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान में पृथ्वीराज की बहन पृथा, जी टीवी के विक्रम बेताल की रहस्य गाथा में सुनंदा और पार्वती, सोनी टीवी के एक नई पहचान में ताशा, लाइफ़ ओके के ग़ुलाम में रश्मि खरे, भारत का वीर पुत्र - महाराणा प्रताप में रानी वीरबाई, और शक्ति - अस्तित्व के एहसास की में माही सिंह का किरदार निभाया था. सारिका ने जी टीवी के बुद्धा में मानविका का और सब टीवी के चंद्रकांत चिपलंकर सीढ़ि बंबावाला में सानिया मीरचाँदनी एक छोटा सा किरदार भी निभाया था.
सारिका इन्स्टग्रैम पर ऐक्टिव रहती हैं और इनका इन्स्टग्रैम आईडी है @sareeka_dhillon.
0 Comments