हिमाचल की रहने वाली पूनम राजपूत एक मॉडल और एक्ट्रेस है. पूनम ने कई पंजाबी
म्यूज़िक वीडियोज़ ने काम किया है इसके अलावा कई हिंदी टीवी सीरियल्स में भी
दिखाई दी हैं जैसे कि सीआईडी, कोडरेड और
ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा. पूनम ने अपना फ़िल्मी सफ़र एक पंजाबी फिल्म
What A Jatt! से किया था.
पूनम की पहली हिंदी मूवी थी 2017 की
बेगम जान जिसमें उन्होंने विद्या बालन के साथ काम किया था. पूनम ने
सोनी टीवी के क्राइम पेट्रोल में भी छोटी-छोटी भूमिकाएं की हुई है.
2020 का उनकी एक बोल्ड वेब सीरीज डांस बार ख़ासी चर्चित रही थी जिसको कि उल्लू ऐप पर है देखा कर सकता है.
0 Comments