चाहत खन्ना का हॉट अवतार! Super Hot Chahat Khanna

चाहत खन्ना टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं. ख़ूबसूरत और सेक्सी चाहत खन्ना के instagram पर अच्छे खासे फ़ैंस हैं और वो instagram पर काफ़ी ऐक्टिव भी रहती हैं.

चाहत एक सिंगल मदर हैं और इनकी 2 बेटियाँ हैं मगर इनको देख कर कहीं से भी ये नहीं लगता की ये सच में 2 बच्चों की माँ हैं. चाहत का नाम कुछ समय पहले मिक्का सिंह के साथ जोड़ा जाने लगा था मगर दोनो ही लोगों ने इस अफ़वाह को सिरे से नकार दिया क्यूँकि चाहत मिक्का सिंह की पड़ोसी हैं और लाक्डाउन के समय में मिक्का सिंह ने अपना एक गाना चाहत के साथ शूट किया था.

चाहत समय समय पर अपने फ़ैंस के लिए अपनी हॉट तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं.


Post a Comment

0 Comments