सारा तेंदुलकर का ऐक्टिंग में आने का कोई प्लान नहीं है | An upcoming model - Sachin Tendulkar's daughter Sara Tendulkar

12 अक्टूबर 1994 को पैदा हुई सारा तेंदुलकर मशहूर क्रिक्केटेर सचिन तेंदुलकर की बेटी हैं. सचिन और उनकी पत्नी अंजलि के 2 बच्चे हैं, सारा और अर्जुन. अर्जुन जो कि सारा से छोटे हैं, एक क्रिक्केटेर हैं जब कि सारा मॉडलिंग में अपना क़दम रख चुकी हैं और हाल ही में वो आजीयो लुक्स के ऐड में दिखाई दीं थीं. (स्क्रोल करें ...)

सारा की ख़ूबसूरती को देखते हुए ये क़यास लगाए जा रहे थे की वो जल्दी ही फ़िल्मी दुनिया में क़दम रखेंगी और उनकी पहली फ़िल्म में इनके हीरो शाहिद कपूर होंगे मगर सचिन ने ट्वीट कर के इससे साफ़ मना किया है और उन्होंने से कन्फ़र्म किया है कि सारा अभी अपनी पढ़ाई में व्यस्त है और उनका फ़िलहाल फ़िल्मों में आने का कोई भी प्लान नहीं है. (स्क्रोल करें ...)
सारा बिलकुल अपनी माँ की तरह ख़ूबसूरत हैं और अक्सर क्रिकेट से जुड़े हुए इवेंट्स में दिखाई देती हैं. सारा ने धीरूभाई अम्बानी इंटर्नैशनल स्कूल, मुंबई से स्कूलिंग की है और वो यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ लंदन (यूसीएल) से ग्रैजूएट इन मेडिसिन हैं. (स्क्रोल करें ...)
सारा के इन्स्टग्रैम पर 20 लाख से अधिक फ़ालोअर्ज़ हैं. सारा की ख़ूबसूरती और मासूमियत के लाखों दीवाने हैं और ऐसे में वेस्ट बंगाल का एक दीवाना ऐसा भी था जिसने सचिन के घर पर सारा से बात करने के लिए 25 से अधिक बार फ़ोन किया था. इस शक्स का नाम देबकुमार था और उसका कहना था की वो सारा से प्यार करता है. वो सारा से शादी करना चाहता है और अगर उसे रोका गया तो वो सारा को किड्नैप कर लेगा. हालाँकि बाद में इस शक्स को मुंबई पुलिस ने धर दबोचा था और उसके ऊपर स्टॉकिंग के अलावा और भी कई चार्जेज़ लगा कर जेल में डाल दिया गया था.

Post a Comment

0 Comments