21 दिसम्बर 1983 को जन्मी करिश्मा तना टीवी इंडस्ट्री का जानमान नाम हैं. करिश्मा का जन्म मुंबई में ही हुआ था और इन्होंने अपने पढ़ाई भी मुंबई से ही की है. करिश्मा का पहला टीवी सीरीयल स्टारप्लस का क्यूँकि सास भी कभी बहु थी... था और इसमें इन्होंने इन्दु विरानी का किरदार निभाया था. इसके अलावा करिश्मा नागिन 3 और क़यामत की रात में भी महत्वपूर्ण रोल किए थे.
और सीरीयल की बात करे तो काफ़ी सारे नाम हैं जैसे की कुसुम, रात होने को है, पालकी, कामडी सर्कस, अदलात, बाल वीर, विरासत और भी कई सीरीयल... (स्क्रोल करें...)
करिश्मा ने फ़िल्म इंडस्ट्री में भी अपना क़दम रखा है और इनकी पहली फ़िल्म थी 2005 की दोस्ती - फ़्रेंड्ज़ फ़रेवर और उसके बाद इन्होंने ग्रांड मस्ती (2018) और संजय दत्त की बीयोपिक संजू में एक छोटा सा रोल किया था... (स्क्रोल करें...)
करिश्मा की पहली वेबसिरीज़ है ऑल्ट बालाजी की कर ले तू भी मोहब्बत जिसमें इन्होंने जोया का किरदार निभाया था. 5 फ़ीट 9 इंच लम्बी करिश्मा अपनी दबंग पर्सनालिटी के लिए भी जानी जाती हैं. इन्होंने 2014 में बिगबॉस हल्लाबोल में भाग लिया था और इस सीज़न में ये सबसे विवादित प्रतिभागियों में से एक थी. बिगबॉस के अलावा करिश्मा ने और भी कई रीऐलिटी शो किए हैं जैसे की ज़रा नच के दिखा 2008, नच बलिए 2015, झलक दिखलाजा 2016 और फ़ियर फ़ैक्टर: ख़तरों के खिलाड़ी 10. करिश्मा ने ख़तरों के खिलाड़ी का ये सीज़न जीता भी था.
करिश्मा ने इसी साल वरुण बंगेरा के साथ शादी की है, हालाँकि कथित तौर पर करिश्मा के कई लोगों से अफ़ेयर भी रहे हैं जैसे की भप्पी लहरी के बेटे बप्पा, रुशभ चौकसी, उपेन पटेल, हनीफ़ हिलाल. (स्क्रोल करें...)
करिश्मा तना के बारे में और भी अप्डेट रहना चाहते हैं तो आप इनको @karishmaktanna पर फ़ॉलो कर सकते हैं.
0 Comments