रिपोर्टर से एक्टर बनी हॉट एवं खूबसूरत डोनल बिष्ट | Reporter turned actor Hot Donal Bisht

खूबसूरत और चार्मिंग डोनल बिष्ट का जन्म 27 अगस्त 1994 को अलवर राजस्थान में हुआ था. डोनल ने 2015 में एयरलाइन्स सीरियल में एक जर्नलिस्ट के रोल से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था और उसके बाद एक दीवाना था में वो शनाया बिष्ट का किरदार और रूप - मर्द का नया स्वरुप में इशिका पटेल का किरदार करने के बाद लाइम लाइट में आई. इसी बीच डोनल ने सोनी टीवी के क्राइम पैट्रॉल की एक कहानी (छल, एपिसोड 723, 724) में सारिका ढिल्लों के साथ एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया. 

डोनल की पहली वेब सीरीज 2020 की टिया एंड राज थी और उसके बाद इन्होने 2021 में बिगबॉस के पन्द्रहवें सीजन में हिस्सा लिया था और अठारवें दिन ये बिग बॉस के घर से बाहर हो गई.

डोनल की पहली मूवी थी 2021 में रिलीज़ हुई द मंथ ऑफ़ जुलाई। इस फिल्म को रिलीज़ होने में 7 साल का समय लगा था. बिग बॉस के बाद डोनल ने एक तेलुगु फिल्म में काम किया है जिसका नाम है डेयर टु स्लीप. डोनल का कहना है की उनका कोई प्लान नहीं था साउथ इंडियन फिल्म में आने का मगर ये बस ऐसे ही हो गया. उनका मानना है कि साउथ इंडियन इंडस्ट्री आज के समय में काफी आगे है और बॉलीवुड में कई फिल्म साउथइंडियन  से रीमेक बनी हैं ऐसे में हो सकता है की उनकी फिल्म का रीमेक भी बॉलीवुड में बन जाए.

डोनल ने कॉलेज के समय में ही मॉडलिंग का करियर अपनाया था और उसके बाद इन्होने दूरदर्शन में कुछ समय तक बॉलीवुड रिपोर्टर का काम किया है. डोनल ने दूरदर्शन के चित्रहार में भी एंकरिंग की है. डोनल के माता-पिता को उनका एक्टिंग करियर पसंद नहीं था मगर डोनल ने उनके सामने अपने आप को समय के साथ प्रूव किया। उनके जर्नलिस्ट करियर के दौरान एक बार इन्होने सोनाली बेंद्रे का इंटरव्यू लिया था और इस इंटरव्यू के दौरान स्टारप्लस के कुछ सीनियर लोगों की नज़डोनल पे पड़ी. उनको ये लगा की खूबसूरत डोनल एक एक्टर हैं और फिर उन्होंने इनको अपने एक सीरियल में कास्ट करने के लिए एप्रोच किया. स्टारप्लस ने डोनल को सिया के राम में सीता माता के रोल के लिए लिया था मगर उस समय तडोनल को एक्टिंग नहीं आती थी इसलिए ये रोल उनको नहीं मिल पाया. उनकी सबसे बड़ी प्रॉब्लम शुद्ध हिंदी बोलना था जो की नहीं कर पाई और ऑडिशन से बाहर हो गई. इसके बाद डोनल लगातार ऑडिशन देती रहीं और फिर उनको स्टारप्लस के ही शो एयरलाइन्स में एक जर्नलिस्ट का रोल मिल गया.

2017 में डोनल ने सोनी टीवी के एक दीवाना था में में लीड रोल शरण्य बिष्ट का किरदार निभाया जो की ख़ासा चर्चित हुआ.

2019 में डोनल को द मोस्ट डिज़ाइरबल वुमन में 18वां स्थान मिला.

इस साल डोनल कई वेब सिरीज़ में दिखाई दे चुकी हैं जैसे की दून कांड, इन द मन्थ आफ जुलाई, द सोचो प्रोजेक्ट और MX Player की हाल ही में रिलीज़ हुई तू ज़ख़्म है.

डोनल ने कुछ ब्रांड्स के लिए फोटोशूट भी किया है जैसे की स्पाइसजेट, राका, एमटीएनएल आदि.

Post a Comment

0 Comments