सुपर हॉट कृष्णा मुखर्जी के खास अंदाज | Model turned actress, Super Hot Krishna Mukherjee

कृष्णा मुखर्जी ने 12 अगस्त 1994 में लुधियाना, पंजाब के एक बंगाली परिवार में जन्म लिया था. कृष्णा ने 2014 में झल्ली अंजलि टीवी सीरीयल से की थी जिसमें इन्होंने शीला का किरदार निभाया था मगर इनको प्रमुख पहचान स्टारप्लस के सीरीयल ये हैं मोहब्बतें से मिली जिसमें इन्होंने आलिया राघव का किरदार निभाया था... (स्क्रोल करें...)

इसके बाद इन्होंने अगला महत्वपूर्ण किरदार नागिन: एक नए रंग में (नागिन 3) में प्रिया सिंघानिया के रूप में निभाया. कृष्णा ने इसके आलवा ये है आशिक़ी और ट्विस्ट वाला लव में भी काम किया है मगर ये है मोहब्बतें में निभाया किरदार इनके लिए एक मील का पत्थर था जिसके बाद इस हॉट अदाकारा ने लोगों के दिल में घर बना लिया... (स्क्रोल करें...)
इस समय कृष्णा को दंगल टीवी के हिट शो शुभ मंगल में देखा जा सकता है. कृष्णा टॉम क्रूस, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित और प्रियंका चोपड़ा की फ़ैन हैं... (स्क्रोल करें...)
खूबसूरत, टैलंटेड और सेक्सी कृष्णा के इंस्टाग्राम पर 20 लाख से अधिक फ़ॉलोअर हैं और ये इंस्टाग्राम पर आए-दिन पोस्ट डालती रहती हैं. कृष्णा का इंस्टाग्राम आइडी है @krishna_mukherjee786

Post a Comment

0 Comments