उम्र को मात देती ख़ूबसूरत और हॉट दीपशिखा नागपाल | Film and TV Actress Deepshikha Nagpal

मुंबई में जन्मी और पली बढ़ी दीपशिखा नागपाल फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. उन्होंने 1994 में फिल्म बेताज बादशाह फिल्म से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुवात की थी मगर फिल्मों में वो मुख्यत कोयला और बादशाह के लिए जानी जाती हैं. एक तरफ कोयला में उन्होंने माधुरी दीक्षित की सहायक कलाकार चंदा का रोल प्ले किया था वहीं शाहरुख खान की कॉमिक थ्रिलर बादशाह में इन्होंने एक नेगेटिव किरदार प्ले किया था.



दीपशिखा के 2 बच्चे हैं विवान और विधिका. दीपशिखा ने कई सारे टीवी सीरियल में भी काम किया है जैसे की क़ानून, दास्ताने हातिमताई, शक्तिमान, करिश्मा, सोनपरी, सीआईडी, डान्सिंग क्वीन, बाल-वीर, पेशवा बाज़ीराव और भी बहुत से टीवी सीरीयल. दीपशिखा ने बिगबॉस सीज़न 8 में भी हिस्सा लिया था.

दीपशिखा ने सोनी टीवी के क्राइम पट्रोल में भी काम किया है और उनके द्वारा निभाए गए इन्द्राणी मुखर्जी के किरदार को काफ़ी सराहना मिली और इस कहानी में शीना बोरा का किरदार ऐक्ट्रेस सबीना जट ने निभाया था. 

Also Read This: Nirmamta: 2015's Sensational Sheena Bora murder case (Dial 100 Episode 674, 675 on 21st, 22nd Dec, 2017)

दीपशिखा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. 45 साल की खूबसूरत और हॉट दीपशिखा के 10 लाख (1 मिलियन) से भी अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं. आप भी दीपशिखा को इन्स्टग्रैम पर फ़ॉलो कर सकते हैं. इनका इन्स्टग्रैम अकाउंट है @deepsikha.nagpal

दीपशिखा की बेटी विधिका भी माँ की तरह एक्टिंग की राह चुनने को तैयार हैं और विधिका का पोर्टफोलियो शूट भी दीपशिखा ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.


कुछ लोगों का मानना है कि दीपशिखा 70 और 80 के दशक की सबसे ख़ूबसूरत अदाकाराओं में से एक परवीन बॉबी की तरह दिखती हैं और इस बात को लेकर दीपशिखा ख़ुद को बहुत गरवान्वित महसूस करती हैं.

Post a Comment

0 Comments