जैज़्मिन अवासीया, बोल्ड-निर्भीक मॉडल और ऐक्टर | Jasmin Avasia (dingli7)

जैज़्मिन या जासमिन का पूरा नाम जैज़्मिन बोमनशॉ अवासीया है. जैज़्मिन मुंबई की ही रहने वाली हैं और इनकी जन्मतिथि 28 जुलाई 1989 है.

मॉडलिंग के अलावा जैज़्मिन ने कुछ टीवी सीरीयल्ज़ में काम किया है जैसे कि Boyz, प्यार की लुका छिपी, एक मुट्ठी आसमान, तुम्हारी पाखी और सावधान इंडिया.

जैज़्मिन के टीवी सफ़र की शुरुआत एमटीवी स्प्लिटविला सीज़न 7 से हुई थी और उसके बाद जैज़्मिन ने एमटीवी, बिंदास, चैनल वी, ज़िंग के भी कई प्रोग्राम में हिस्सा लिया. 

जैज़्मिन की ख़ूबी है की वो एक निर्भीक हस्ती हैं. जैज़्मिन किसी भी उत्पीड़न के ख़िलाफ़ खुल कर बोलने की हिम्मत रखतीं हैं. Instagram पर जैज़्मिन को अगर उनकी फ़ोटोज़ पर कोई उलटा-सीधा लिखता है तो वो उसको मुँहतोड़ जवाब देती हैं.

जैज़्मिन की प्रोफ़ाइल Instagram पर @Dingli7 के नाम से है.

Post a Comment

0 Comments