मदमस्त और चंचल मीनु पंचाल के हैं लाखों इंस्टा फ़ालोअर | Choreographer, Actor, Model Meenu Panchal

हॉट और प्यारी मुस्कान वाली मीनू पांचाल टीवी जगत का एक जाना-माना नाम हैं. 1994 में पैदा हुई मीनू जींद, हरियाणा की रहने वाली हैं मगर अब वो मुंबई में ही रहती हैं. ऐक्टिंग के अलावा मीनू एक बेहतरीन डान्सर और कोरीयोग्राफ़र भी हैं. मीनू ने कई सारे बड़े और जाने-माने ब्रांड के साथ अड़ शूट किए हैं और उनकी फ़ेस्बुक और इन्स्टग्रैम पर बड़ी फ़ैन फ़ालोइंग है. मीनू काफ़ी पहले से ही इन्स्टग्रैम पर हैं जब अधिकतर लोग इंस्टाग्राम के बारे में जानते भी नहीं थे.

मीनू को पहचान मिली थी 2009 के डांस रीऐलिटी शो डांस इंडिया डांस से और उसी के बाद से मीनू ने कोरियाग्राफर और ऐक्टिंग की राह चुनी. मीनू ने 2015 में ऐक्टिन शुरू की और इनका पहला टीवी सीरीयल था काला टीका जिसमें मीनू ने शर्मिला का रोल अदा किया था. इसके अलावा मीनू ने लव का पंगा, निम्मी का पीजी, पहरेदार पिया की, तारा फ़्राम सतारा, रिश्ता लिखेंगे हम नया और बंधन में भी काम किया है. क्राइम शो की बात करे तो मीनू ने क्राइम पट्रोल और सावधान इंडिया में भी काम किया है.

मीनू के इंस्टाग्राम पर 1 लाख से अधिक फोल्लोवर्स हैं और इनका इन्स्टग्रैम अकाउंट है @itsmepanchal09

Post a Comment

0 Comments