मैडम सर की हॉट कॉन्स्टेबल संतू उर्फ़ भाविका शर्मा | Bhavika Sharma, a young and Hot actress

भाविका शर्मा का जन्म मुंबई में ही हुआ था और इनको एक्टिंग का बचपन से ही शौक था. 1999 में जन्मी भाविका ने अपने टीवी सफर की शुरुवात सावधान इंडिया से की थी और वो सावधान इंडिया के कुछ एपिसोड में नज़र आई थी उसके बाद 2015 में इन्होने सोनी टीवी  के परवरिश सीजन 2 में काम किया. इस सीरियल में इनका नाम रिया गुप्ता था और इनकी माँ का किरदार गौतमी गाडगीळ ने निभाया था. इस सीरियल के बाद भाविका ने स्टार भारत के जीजी माँ में काम किया. 

इस समय भाविका को कांस्टेबल संतोष शर्मा के किरदार के नाम से सब टीवी के मैडम सर में देखा जा सकता है. लखनऊ की पृष्ठभूमि पर बनाया गया से कॉमडी सीरीयल बाक़ी कॉमडी सीरीयल्ज़ के काफ़ी अलग है और पिछले 3 साल में इस सीरीयल ने ख़ासी लोकप्रियता हासिल की है. मैडम सर ने हाल ही में अपने 500 एपिसोड्ज़ पूरे किए हैं. इस सीरीयल में भाविका ने लखनऊ महिला पुलिस थाने की कान्स्टबल का किरदार निभाया है जो कि एक साइबर एक्स्पर्ट भी है. इनके किरदार संतोष की ख़ासियत ये है की ये बहुत ही चंचल स्वभाव की हैं और इनकी पेट में कोई भी बात पच पाना बहुत ही मुश्किल है जिसकी वजह से इनके सहकर्मी हमेशा मुसीबत में आ जाते हैं और इनको प्यार से जड़-बुद्धि नाम से बुलाते हैं.

भाविका सोशल मीडिया पर बहुत अधिक ऐक्टिव नहीं रहती हैं. ऐक्टिंग के अलावा भाविका को डान्स का भी शौक़ है और वो अपने डान्सिंग रील्ज़ Instagram पर साझा करती रहती हैं. Instagram से पहले भाविका टिकटोक पर विडीओज़ बनाती थी और तब इनके 10 लाख से अधिक सब्स्क्राइबर थे. भाविका का इन्स्टग्रैम प्रोफ़ायल है @bhavikasharma53

Post a Comment

0 Comments