"पुलिस रोल के कई ऑफ़र आते हैं, मैं सबको रेजेक्ट कर देता हूँ" - ऐक्टर निसार खान | Getting tons of offers of cop roles, rejecting all - Actor Nissar Khan

निसार खान छोटे परदे के एक जाने-माने और टैलेंटेड एक्टर हैं. टीवी के अलावा इन्होने कुछ एक फिल्मों में भी काम किया है मगर मुख्यतः से क्राइम पेट्रोल की वजह से जाने जाते हैं. क्राइम पेट्रोल में निसार ने 100 से अधिक एपिसोड्स में काम किया है मगर  फिलहाल वो क्राइम पैट्रॉल के नए फॉर्मेट क्राइम पैट्रॉल 2.0 में नहीं दिखे हैं.

नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से जुड़े इस अदाकार ने इससे पहले क्राइम पैट्रॉल के सभी फॉर्मेट में काम किया है और एक्टर संजीव त्यागी के साथ साथ क्राइम पैट्रॉल के सबसे सशक्त पुलिस कर्मी रहे हैं.

अगर फिल्मो की बात करें तो निसार अभी तक कुछ 8 फिल्मो में काम किया है. निसार अक्षय कुमार स्टारर एयरलिफ्ट और राम गोपाल वर्मा की वीरप्पन में नज़र आये हैं. एयरलिफ्ट में जहाँ इन्होने अक्षय के एक जिगरी दोस्त अशोक की भूमिका निभाई थी, वहीँ वीरप्पन में ये आईपीएस विजय कुमार की भूमिका में नज़र आये. वीरप्पन फिल्म अपने कमज़ोर निर्देशन की वजह से पहचान नहीं बना पाई थी हालाँकि अगर आपको वीरप्पन के जीवन के बारे में जानना है तो ये फिल्म एक बार ज़रूर देखिएगा जो की एमएक्स प्लेअर और प्राइम वीडियोज पर उपलब्ध है. ये फिल्म कन्नड़ फिल्म किलिंग वीरप्पन की रीमेक थी जिसमे की कन्नड़ के सुपरस्टार शिव राजकुमार ने एक मुख्य किरदार निभाया था.

वीरप्पन:
देखें प्राइम वीडियो पर
देखें एमएक्स प्लेयर पर

हाल ही में निसार खान ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में ये बताया की क्राइम पैट्रॉल की वजह से उनके पास सैकड़ों पुलिस भूमिका के ऑफर्स आते रहते हैं मगर वो उन सबको मना करते रहते हैं क्युकी वो एक तरह के किरदार में बंध कर नहीं रहना चाहते हैं और विभिन्न प्रकार की भूमिकाएं करना चाहते हैं, हालांकि क्राइम पेट्रोल की बात अलग है. निस्सार हाल ही में हॉटस्टार की वेब सीरीज द एम्पायर में दिखाई दिए थे और उसके अलावा वो स्टारप्लस के महाभारत में द्रोणाचार्य का महत्वपूर्ण किरदार निभा चुके हैं.

निसार ने अपने करियर की शुरुवात की थी 1990 में आमिर खान, जूही चावला की फिल्म तुम मेरे हो में किए एक छोटे से रोल से और निसार को पहचान मिली थी 2000 की फिल्म ज़िंदगी ज़िंदाबाद से जिसमे उनके अभिनय को काफी सराहा गया था. 2004 में निसार ने कॅप्टन बेहराम का किरदार निभाया था फरहान अख्तर की लक्ष्य में जिस फिल्म के मे मुख्य एक्टर थे ह्रितिक रोशन और प्रीती ज़िंटा. 2006 में निसार एक बार फिर फरहान अख्तर की एक और सुपरहिट फिल्म डॉन में नज़र आये. इस फिल्म में इन्होने हातिम कुरैशी का किरदार निभाया था. इसके बाद निसार ने 2013 की डी-डे में काम किय्या और फिर 2014 में पंजाबी फिल्म योद्धा: द वारियर में काम किया. निसार ने अजय देवगन की तन्हाजी में भी काम किया है. 

निसार का पहला टीवी सीरियल था 1995-2001 आहट. कुछ और टीवी सेरिअल्स जिनमे निसार ने काम किया - राम मिलाये जोड़ी, हमारी बेटी राज करेगी, न आना इस देस लाडो, बॉम्बे ब्लू, 24 (इंडिया 2013) और महाभारत.

Post a Comment

0 Comments