1993 में मुंबई में जन्मी सनाया 2015 में अपने पहले टीवी सीरीयल वॉरीअर हाई से ही लाइमलाइट में आ गईं थीं जिसमें उन्होंने सयाली राजपूत का किरदार निभाया था. ख़ूबसूरत और हॉट सनाया के पिता क़तर में रहते हैं और माँ मुंबई में ही पेपर ज्वेलरी का बिज़्नेस चलाती हैं.
हॉट सनाया के instgram पर 10 लाख से अधिक फ़ालोअर हैं और वो instagram पर काफ़ी ऐक्टिव भी रहती हैं. अगर इनकी प्रोफ़ायल को आप विज़िट करेंगे तो पाएँगे की सनाया आज तक अपनी 7000 से भी अधिक फ़ोटोज़ अपलोड कर चुकी हैं. वॉरीअर हाई के अलावा सनाया ने इमोशनल अत्याचार, द ग्रेट डिसफ़ंक्शनल फ़ैमिली और फ से फ़ैनटसी में भी काम किया है.
0 Comments